दोस्तों ,अक्सर रिश्तों में एक बर्फ सी जम जाती है, बहुत बार रिश्ते अपने होकर भी अपने नही होते और बहुत से रिश्ते ऐसे होते हैं जो अपने नही होते पर उनमें अपनापन बहुत होता है। हर कोई खुशनसीब नही होता जो अपने उसके पास हों, किसी - किसी की किस्मत में अपने भी रिचार्ज वाऊचर से होते हैं जो एक अवधि के बाद खत्म हो जाती है।
lso Read -: Emotional sad shayari
Quotes
बात एक हद तक न हो तो
ये लाज़मी है,
बात बन्द सालों से है
और
मतलबपरस्ती मिटती ही नही...
बाज़ारों की रौनकें कुछ पल की खुशियां
घर के सुकून की कीमत बेमौल होती हैं।
Baat band salon se hai... Aur matalabparsti mitati hi nahi,
Bazaaron ki raunaken kuch pal ki khushiyan..
Ghar ke sukoon ki kimat beymol hoti hain.
जब हम सही राह पर होते हैं तो बहुत बार ऐसे मौके आते हैं जब लोग हमें गिराने और झूठा साबित करने की कोशिश करते हैं क्योंकि हम उन्हें उनके झूठ का आईना दिखाते हैं जिसे वो दुनिया को सच बताने में लगे रहते हैं,ये शायरी बस उन जैसे लोगों के लिए एक आईना है। जब आपको भी कोई नीचा दिखाने या गिराने लगे तो अपनी हिम्मत मत टूटने दें आप सच्चे हैं और सच झुकता या टूटता नही है।
सर्वश्रेष्ठ सुविचार
दोस्तों, हम और आप जीवन में किस चीज़ से बंधे हैं? जब भी ज़िन्दगी हमें कड़वे फल देती है ,हमारी मेहनत को बेमोल कर देती है तो कौन है ऐसा जो हमें हमारे कर्तव्य से डिगने नही देता? वो है हमारी उम्मीद। जब हर तरफ अंधेरा , हार, दर्द ,मायूसी, नाकामयाबी ही हमें मिलती है तो वो एक उम्मीद ही है जो हमें कहती है ,चलते रहो जीत तुम्हारी ही होगी। एक उम्मीद ही तो है जो हमें कभी हारने नही देती, इसीलिए कहते हैं न उम्मीद से बड़ा कोई सच्चा मित्र नही ।
Good Morning Quotes
जब अपने ही पराये हों तो किसी से क्या कहें ,कुछ लोगों की किस्मत में अपने भी पराये बनकर ही आते हैं।
सुप्रभात सुविचार
दुनिया में धोखा देने वालों और धोखा खाने वालों की कमी नही है, कुछ लोग बेवकूफ बनाते हैं तो वहीं कुछ लोग बेवकूफ बन जाते हैं। फरेब और झूठ पर आज की दुनिया टिकी है और एहसासों के इस बाजार में हर ख्वाहिश किसी न किसी वजह से कहीं न कहीं बेमोल बिकी है।
Good Morning Suvichar
दर्द अगर कह दिया जाए तो कम हो जाता है और दुख अगर बांट लिए जाएं तो घट जाते हैं इसीलिए अपने आस पास मौजूद अपनों का दर्द महसूस कीजिये क्योंकि ये दर्द सौ ज़ख्म पैदा करता है और टूटा हुआ दिल इंसान को जीने नही देता।
Good Morning Quotes In Hindi
चलो बात करके सुलझाएं,
मैं बनूँ सहारा आपका ,
आप मेरी उम्मीद बन जाएं।
चलो मिलकर एक
दूसरे की उलझनें सुलझाएं।।😊
chalo baat kark suljhayen,
Main banun sahara aapka...
Aap meri umeed ban jayein.
Chalo milkar ek dusre
ki uljhane suljhane.
ज़िन्दगी इतनी आसान नही होती,इसमें कई दर्द ,नफ़रतें भी शामिल हैं, सबको सबकुछ मिल जाता तो शिकायत किसको होती ज़िन्दगी के कड़वे होने की।
Sad Quotes
जब लगे कि चोट गहरी है तो कुछ इस तरह भी सोच लीजिएगा, ज़िन्दगी अपनों से मात नही जीत भी कई बार दिलाती है। एहसास नही मरते जज़्बात मर जाते हैं,कई मौकों पे ज़िन्दगी सस्ती हो जाती है, कई लम्हों में ज़िन्दगी महंगी नज़र आती है,टूटा हुआ मन सीखता बहुत कुछ है।
0 Comments