Two Line Sahyari In Hindi - प्रिय दोस्तों,कोई भी एहसास तब तक अधूरा है जब तक उसमें भवनाएं न हों और एहसासों में भवनाओं का नाम है - "Shayari By नीलश" हमने आपकी भवनाओं को इस बार "Two Line Shayari" द्वारा कम शब्दों में पिरोया है ताकि आप अपनी बात अपनों तक वैसे ही पहुंचा सकें जैसे आप पहुँचाना चाहते हैं। "Two Line Shayari In Hindi " कम शब्दों में बहुत कुछ कह जाना ही तो है। भावना रहित अल्फ़ाज़ बेजान शरीर से हैं और अगर उन अल्फ़ाज़ों में एहसास और भावनाएं समाहित हों तो शरीर में जैसे जान आ जाती है,यही हम करते हैं अपके अल्फ़ाज़ों को एहसास और भावनाओं के समंदर में डुबाकर अपने अंदाज़ से पेश करके , इस बार हम लाएं हैं "Shayari By नीलश" के कलेक्शन से कुछ बेहतरीन "2 Lines Shayari" जो यकीनन आपको बहुत पसंद आएंगी, दोस्तों, आप अपनी पसंदीदा "Shayari By नीलश" की Two Lines Shayari, Status,Quotes को अपने social media में शेयर कर सकते तो देर किस बात की ,अपनी पसंदीदा शायरी चुनिए और शेयर करिये।
Also Read -: Emotional sad shayari
Two Lines Shayari,मेरे आंसु
मेरे आंसु देख कर , सुकून महसूस करने वाले...
मैंने मोहब्बत तुम्हीं से की है।।
Mere Aansoo Dekhk kar Sukoon Mehsoos
Karnewale......
Maine Mohabbat Tumhin Se Ki Hai.
2 Lines Status In Hindi,दर्द भरे
मैं दर्द भरे अल्फ़ाज़ ही लिखती हूँ।
सुना नही तुमने.....टूटे हुए साज़ मल्हार नही गाते।।
Main Dard Bharey Alfaaz Hi Likhti Hun,
Suna Nahi Tumne..... Toote Huye Saaz
Malhar Nahi Gaate.
Sad Two Line Shayari,तुम बिन
बीत गई इक उम्र पर आस नही टूटी।
तुम बिन गुज़रे कभी मेरी ऐसी..."
इक रात नही बीती।"
Beet Gai Ik Umar Par Aas Nahi Tooti,
Tum Bin Guzare Kabhi Meri Aisi...
"Ik Raat Nahi Beeti."
Awesome Two Line Shayari In Hindi
टुकड़ों - टुकड़ों में बंटा है जहान मेरा।
मैं भी खुशमिजाज़ हुआ करता था किसी ज़माने में।।
Tukadon - Tukadon Mein Banta Jahan Mera,
Main Bhi Khush mizaaj Hua karta Tha Kisi
Zamane Mein.
Two Line Shayari In Hindi
ज़िंदगी कुछ तो अच्छा एहसास दे,
तू बहुत बेदर्द है मेरे मामले में।
Zindagi Kuch Toh Achha Ahsaas De,
Tu Bahut Bedard Hai Mere Mamle Mein.
Two Line Shayari,पा भी ना सकुं
बहुत खूब है तेरे होने का सिलसिला,
तुझे ढूंढ भी लूँ और पा भी ना सकुं !
Bahut Khoob Hai Tere Hone Ka Silsila,
Tujhe Dhoondh Bhi Loon Aur Paa Bhi Na sukoon
0 Comments