Two Line Shayari
प्रिय दोस्तों, Tow Line Shayari (दो लाइन शायरी) एक खूबसूरत माध्यम है कम शब्दों में बहुत कुछ कह जाने का ,Two Line Shayari (दो लाइन शायरी) की ख़ासियत है कि ये कम शब्दों में भी अपनी भावनाओं की खूबसूरती खोने नही देती,हम जानते हैं कि आप अपने और अपनों के साथ कुछ ऐसा साझा करना चाहते हैं जो उनके और आपके दिल को छू जाए इसीलिए "Shayari by नीलश" आपके लिए लाया है Best Two Line Shayari कलेक्शन,जो आपके दिलों की गहराई में उतर जाएगी ऐसी Two Line Shayari (दो लाइन शायरी) हम लेकर आये हैं आपके लिए,हमारी Heart Touching Two Line Shayari (दो लाइन शायरी) को आप शेयर किए बिना रह नही पाएंगे,उम्मीद है आपको हमारी Two Line Shayari (दो लाइन शायरी) पसन्द आएगा।
जब पहली मोहब्बत का एहसास होता है तो बहुत कुछ ज़िन्दगी में ख़ास होता है। वो एहसास ही कुछ ऐसा होता है जो न कभी पहले हुआ होता है और न फिर कभी दोबारा हो पाता है इसीलिए तो कहते हैं कि पहली मोहब्बत भूलाये नही भूलती, सबकुछ नया ,सबकुछ खूबसूरत कुछ ऐसा ही अनोखा एहसास देती है पहली मोहब्बत। जिसे समझ पाना आसान नही। मोहब्बत करना आसान है पर निभ जाए तो ये इंसान का सबसे बड़ा सम्मान है।
Two Line Shayari - तेरी नज़रों ने जब से छूआ
हैं मख़मली मेरी चाहतें , सुंदर सा ये एहसास है।
तेरी नज़रों ने जब से छूआ,मेरी धड़कनें बाग़-बाग़ है।।
![]() |
Two Line Shayari |
Two Line Shayari - Teri Nazron Ne Jabse Chhua
Hain Makhmali Meri Chahtein, Sundar Sa Ye Ehsaas Hai.
Teri Nazron Ne Jabse Chhua, Meri Dhadkane Baag - Baag Hain.
![]() |
Two Line Shayari Hnidi |
किसी के होने से किसी के प्यार का एहसास होता है ये वो लम्हा है जो हर किसी को ज़िन्दगी में एक बार होता है। कोई चाहे कुछ भी कहे,माने न माने लेकिन ये बात सच है कि प्यार,मोहब्बत,इश्क़ हर शख्स को ज़िन्दगी में एक बार जरूर होता है और इसी से शुरू होता है सपनों का सफर जो बेहद दिलचस्प तो होता ही है रोमांच से भी भरपूर होता है ,हम सम्भलते रह जाते हैं और इश्क़ अपना काम कर जाता है। मोहब्बत ऐसी ही होती है अचानक ,एक दम से।
Two Line Shayari - मैं ख़ाब हूँ तुम्हारा
मैं ख़ाब हूँ तुम्हारा...
तुम्हारी आँखों में जीता हूँ।।
![]() |
Best Two Line Shayari |
Two Line Shayari - Main Khaab Hun Tumhara
Main Khaab Hun Tumhara...
Tumhari Aankho Mein Jeeta Hun.
![]() |
Two Line Shayari For Love |
जब इश्क़ की दहलीज पर पांव पड़ते हैं तो बहुत कुछ बदल जाता है, संजीदा इंसान मसखरा और मसखरा संजीदा हो जाता है। दिलफेंक भी इश्क़ की पूजा करने लगता है ,उसके बिना, उसके सिवा कुछ नज़र नही आता। बस एक शख्स के इर्दगिर्द ही ज़िन्दगी घूमने लगती है हम अपने नही रहते, दिल हमारा नही रहता। सब लूट जाता है एक मोहब्बत जब होती है। सब छूट जाता है एक मोहब्बत जब होती है।रह जाती है हममें तो केवल ये मोहब्बत।
Two Line Shayari - मुझे तुम्हारा साथ
मुझे तुम्हारा साथ जहाँ के साथ सा लगता है।
तपते रेगिस्तान में सर्द बरसात सा लगता है।।
![]() |
Two Line Love Shayari |
Two Line Shayari - Mujhe Tumhara Saath
Mujhe Tumhara Saath Jahan Ke Saath Sa Lagta Hai.
Tapte Registaan Mein Sard Barsaat Sa Lagta Hai.
![]() |
Two Line Shayari |
0 Comments