कहते हैं जैसे विचार होते हैं वैसे ही व्यक्ति का अचार व्यवहार होता है, यदि हम अच्छे विचार पढ़ते सुनते हैं और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करते हैं तो हम एक बेहतर इंसान बनते हैं। इसीलिए हम सुविचार पढ़ते व सुनते हैं ताकि मन शांत व पवित्र विचारों में संलग्न रहे।आपकी इसी अभिलाषा की पूर्ति करता है “Shayari by नीलश” हम समय - समय पर अपने ब्लॉग में “सर्वश्रेष्ठ सुविचार" लेकर आते हैं आपके लिए जिन्हें आप पढ़ते हैं और अपने आत्मीय जनों तक भी पहुंचाते हैं, अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके। इसी तरह अपना प्यार बनाये रखें “Shayari by नीलश" आपसे मिल रहे इस स्नेह पर कृतज्ञ है।
प्यारे दोस्तों, जीवन में बहुत से ऐसे मौके भी आते हैं जब हमें अपनों की जरूरत होती है लेकिन कोई अपना नही होता क्योंकि आजकल रिश्ते केवल दिखावे के रह गए हैं ,मुसीबतें और बुरा वक्त हमें ये सच बता जाता है कि असल में हमारा कौन अपना और कौन पराया है या कोई है भी अपना या नही क्योंकि रिश्तों की असल परख और असली रंग हमारा बुरा वक्त ही दिखाता है, यही समय होता है जब कई रिश्ते बेपर्दा हो जाते हैं और इंसान खुदको ठगा हुआ सा महसूस करता है।
Also Read -: Emotional sad shayari
जो तेरे अपने हैं...उनके नक़ाब हटाने के लिए आया हूँ।
![]() |
Motivational Quotes Image |
दुनिया सिर्फ कामयाबी देखती है जो ऊपर से दिखाई देती है लेकिन उस कामयाबी के पीछे का संघर्ष दुनिया नही देखती, उस कामयाबी के पीछे की अधक मेहनत दुनिया को नही पता होती क्योंकि दुनिया केवल उगते सूरज को जल चढ़ाती है डूबते सूरज को नही,दुनिया सिर्फ चेहरे की खूबसूरती देखती है पैरों के नीचे के छाले नही, इसीलिए किसी व्यक्ति की कामयाबी तो सबको दिख जाती है लेकिन उस कामयाबी को पाने के लिए उस व्यक्ति ने क्या कीमत चुकाई है कितनी अधक मेहनत की है दुनिया ये नही देख पाती, ये केवल वही जनता है जो उस पथ से शिखर टक पहुंचा हो। ये कटु है पर सत्य है।मेरी आँखों की चमक,
मेरे सपनों का शामियाना है।
मेरे पैरों के छालों ने...हक़ीकत देखी है।।
मेरे सपनों का शामियाना है।
मेरे पैरों के छालों ने...हक़ीकत देखी है।।
Best Motivational Quotes Image |
Meri Ankhon Ki Chamak,
Mere Sapnon Ka Shamiyana Hai,
Mere Pairon Ke Chhalon Ne...
Haqeeqat Dekhi Hai.
Mere Sapnon Ka Shamiyana Hai,
Mere Pairon Ke Chhalon Ne...
Haqeeqat Dekhi Hai.
![]() |
Success Image |
सपनें देखना एक आम बात है लेकिन कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें हम यथार्थ में बदलना चाहते हैं और उसके लिए मेहनत भी करते हैं ,कई बार हार का भी सामना करते हैं, बहुत बार टूटते हैं , गिरते हैं लेकिन इच्छाशक्ति यदि दृढ़ हो तो फिर उठते हैं और फिर कोशिश करते हैं अपने लक्ष्य को भेदने की और यदि इरादे मज़बूत हो तो कामयाबी जरूर मिलती है,ये एक सत्य है। हाँ ,कुछ लोगों को ज़रा देर से मंज़िल मिलती है लेकिन दोस्तों , कामयाबी उन्हें जरूर मिलती है जो थकते या हारते नही हैं।
मैं भी बहुत ज़िद्दी हूँ ,छोड़ती कुछ भी नही।
![]() |
motivational quotes for success |
Chhodati Kuch Bhi Nahi.
![]() |
Good Morning Motivational Image |
किसको नही तोड़ती,जो लोग ज़िंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हैं वो मेहनत तो करते ही हैं लेकिन उससे भी अधिक वो सहते हैं,दुनिया के ताने और अपने ऊपर होने वालेनाकामयाबी मजाक। इसीलिए एक कामयाब इंसान को सहनशील होना बहुत जरूरी है, जो सह गया,वो रह गया।यही मूलमन्त्र है कामयाबी का।दोस्तों success का कोई shortcut नही होता या तो आप संकल्प कर लें कि रास्ता लम्बा है और सफर कठिन है,मेरी मंज़िल कोई पका हुआ आम नही, जो खुद टूटकर मेरी झोली में आ गिरेगा।मेहनत करने में कंजूसी नही चलती और मेहनत कभी फल देने में कंजूसी नही करती,फैसला तो हमको ही करना होता है कि हमें अपने आप पर भरोसा करना है या दुनिया की बातों पर। कामयाबी कभी shortcut से नही मिलती और shortcut कभी कामयाबी तक नही पहुंचाता।
सब कुछ वसूल होगा,न रोक तू जतन।
![]() |
short inspirational quotes |
दोस्तों,आशा करते हैं कि आपको हमारी motivational quotes पसन्द आये होंगे, आगे भी हम आपके लिए इसी तरह बेहतरीन collection लाते रहेंगे,आपके प्यार और साथ के लिए Shayari by नीलश आप सभी पाठकगणों का हार्दिक आभारी है।😊
0 Comments